सराहनीय कार्य रायपुर पुलिस रेंज साइबर थाना रायपुर , सिम पोर्ट आउट कर ठगी करने में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर को साइबर अपराधों में तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने संबंध में निर्देश दिया गया है प्राप्त निर्देशानुसार रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
Raipur News : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर को साइबर अपराधों में तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने संबंध में निर्देश दिया गया है प्राप्त निर्देशानुसार रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
प्रार्थी चमन लाल साहू के बैंक अकाउंट में लिंक जिओ सिम को अज्ञात आरोपियों द्वारा E SIM में पोर्ट आउट कर उनसे 8.86 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना राखी में दर्ज कराया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 225/24 धारा 318(4), बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई थी। विवेचना क्रम में आरोपी मतीन खान और नरेंद्र कुमार जलक्षत्रि दोनों निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अन्य व्यक्तियों से बैंक खाता खुलवाकर अन्य आरोपियों को बेचते थे, प्रकरण पूर्व में 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से जप्त बैंक खातों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में रिपोर्ट दर्ज है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1 मतिन खान पिता इजाजुल्ल रहमान उर्फ बबलू उम्र 27 वर्ष पता चूचूहिया पारा सिरगिट्टी बिलासपुर
2 नरेन्द्र कुमार जलछत्री पिता लखन लाल जलछत्री उम्र-29 वर्ष पता आर.पी.एफ.कॉलोनी, वार्ड नंबर 64 बिलासपुर
What's Your Reaction?


