​​​​​​​पति बात करने से टोकता था, पत्नी ने मार डाला:मरवाही में खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर, बोली- मैंने अपने पति की हत्या की

छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले में एक पत्नी ने चरित्र शंका से परेशान होकर अपने पति की हत्या कर दी। घोरेलाल पुरी (56) अपनी पत्नी वेदकुंवर पुरी (55) को किसी से भी बात करने पर टोका टाकी करता था, चरित्र पर शक करता था जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। घटना बघर्रा गांव के ललमटियाटोला की है। मरवाही थाना पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात जब पति सो रहा था तभी पत्नी ने टांगिया से उस पर 2 बार हमला कर दिया। हत्या के बाद पत्नी खुद थाने पहुंची और बोली की मैंने अपने पति को मार दिया है। ये है पूरा मामला सोमवार को दोनों पति-पत्नी अपने पड़ोसी धनीराम के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे थे। घर आने के बाद घोरेलाल ने धनीराम के घर आए मेहमानों के साथ वेदकुंवर के संबंधों को लेकर शक जताया, जिस पर दोनों में तीखी बहस हुई। हत्या के बाद पत्नी ने किया सरेंडर विवाद के बाद जब घोरेलाल कमरे में सोने चला गया, तब गुस्से में आई वेद कुंवर ने घर में रखी टांगिया से उसके गले पर दो वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी वेद कुंवर सीधे थाने पहुंची और अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी महिला गिरफ्तार एडिशनल एसपी ओम चंदेल के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने थाने आकर बताया कि उसने अपने को मार डाला है। मारने का कारण बताते हुए आरोपी बोली कि लगातार चरित्र शंका करते थे, किसी से भी बात करने पर टोका टाकी करते थे, इस बात से व्यथित होकर उसने टांगिया से मार दिया। और मामले की आगे की जांच जारी है। परिवार के अन्य लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। ............................................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... बिना बताए गायब थी...घर लौटी तो पति ने मार डाला:जशपुर में पत्नी के सिर को दीवार पर पटका, बलौदाबाजार में भी गला घोंटकर मर्डर छत्तीसगढ़ में 2 महिलाओं की हत्या कर दी गई। जशपुर में पत्नी अपने पति को बिना बताए कई दिनों से गायब थी। गुस्से में पति ने पीट-पीटकर मार डाला। वहीं बलौदाबाजार में अफेयर के शक में पति ने पत्नी का गला घोंट दिया। मामला तुमला थाना क्षेत्र और सुहेला थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर... विवाद के बाद पति ने पत्नी को मार डाला:डोंगरगढ़ में ईंटों से पीट-पीटकर की हत्या, शव के पास रात भर सोया; गिरफ्तार डोंगरगढ़ के ग्राम कलकसा में पति ने अपने पत्नी की हत्या कर दी। पंजाबी पारा निवासी इंद्रजीत बग्गा (53) ने अपनी पत्नी अमरजीत बग्गा (56) से शुक्रवार रात विवाद किया इसके बाद ईंटों से पीट-पीटकर मार डाला और फिर उसी के शव के पास सो गया। पढ़ें पूरी खबर...

Feb 18, 2025 - 12:53
 0  5
​​​​​​​पति बात करने से टोकता था, पत्नी ने मार डाला:मरवाही में खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर, बोली- मैंने अपने पति की हत्या की
छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले में एक पत्नी ने चरित्र शंका से परेशान होकर अपने पति की हत्या कर दी। घोरेलाल पुरी (56) अपनी पत्नी वेदकुंवर पुरी (55) को किसी से भी बात करने पर टोका टाकी करता था, चरित्र पर शक करता था जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। घटना बघर्रा गांव के ललमटियाटोला की है। मरवाही थाना पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात जब पति सो रहा था तभी पत्नी ने टांगिया से उस पर 2 बार हमला कर दिया। हत्या के बाद पत्नी खुद थाने पहुंची और बोली की मैंने अपने पति को मार दिया है। ये है पूरा मामला सोमवार को दोनों पति-पत्नी अपने पड़ोसी धनीराम के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे थे। घर आने के बाद घोरेलाल ने धनीराम के घर आए मेहमानों के साथ वेदकुंवर के संबंधों को लेकर शक जताया, जिस पर दोनों में तीखी बहस हुई। हत्या के बाद पत्नी ने किया सरेंडर विवाद के बाद जब घोरेलाल कमरे में सोने चला गया, तब गुस्से में आई वेद कुंवर ने घर में रखी टांगिया से उसके गले पर दो वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी वेद कुंवर सीधे थाने पहुंची और अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी महिला गिरफ्तार एडिशनल एसपी ओम चंदेल के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने थाने आकर बताया कि उसने अपने को मार डाला है। मारने का कारण बताते हुए आरोपी बोली कि लगातार चरित्र शंका करते थे, किसी से भी बात करने पर टोका टाकी करते थे, इस बात से व्यथित होकर उसने टांगिया से मार दिया। और मामले की आगे की जांच जारी है। परिवार के अन्य लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। ............................................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... बिना बताए गायब थी...घर लौटी तो पति ने मार डाला:जशपुर में पत्नी के सिर को दीवार पर पटका, बलौदाबाजार में भी गला घोंटकर मर्डर छत्तीसगढ़ में 2 महिलाओं की हत्या कर दी गई। जशपुर में पत्नी अपने पति को बिना बताए कई दिनों से गायब थी। गुस्से में पति ने पीट-पीटकर मार डाला। वहीं बलौदाबाजार में अफेयर के शक में पति ने पत्नी का गला घोंट दिया। मामला तुमला थाना क्षेत्र और सुहेला थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर... विवाद के बाद पति ने पत्नी को मार डाला:डोंगरगढ़ में ईंटों से पीट-पीटकर की हत्या, शव के पास रात भर सोया; गिरफ्तार डोंगरगढ़ के ग्राम कलकसा में पति ने अपने पत्नी की हत्या कर दी। पंजाबी पारा निवासी इंद्रजीत बग्गा (53) ने अपनी पत्नी अमरजीत बग्गा (56) से शुक्रवार रात विवाद किया इसके बाद ईंटों से पीट-पीटकर मार डाला और फिर उसी के शव के पास सो गया। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations