रायपुर नगर निगम की नई परिषद में अनुभवी जनप्रतिनिधियों के साथ दमकेंगे नए चेहरे
महापौर के नेतृत्व में बनने वाली 14 सदस्यीय मेयर इन काउंसिल में साधना प्रमोद साहू, गज्जू साहू, गोपेश साहू, अमर गिदवानी और गायत्री सुनील चंद्राकर जैसे नाम शामिल हैं। इन नए और अनुभवी चेहरों का मिश्रण नगर निगम के कार्यों को संतुलित दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।


What's Your Reaction?






