नहीं आती है गर्मी रास, रायपुर में कश्मीरी कुर्ती की धूम, महिलाओं को खूब पसंद
Summer Clothes: कश्मीरी कुर्तियां और प्लाजो न केवल स्टाइलिश दिखती हैं बल्कि गर्मियों में बहुत आरामदायक भी होती हैं. हल्के और सांस लेने योग्य कपड़े से बनी ये कुर्तियां पहनने में बेहद आरामदायक होती हैं और दिनभर किसी भी परेशानी का एहसास नहीं होने देतीं. यही वजह है कि रायपुर में इनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.

What's Your Reaction?






