छत्तीसगढ़ में 44 खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी, लीथियम की खोज शुरू
सुकमा एवं कोरबा जिले में भी लीथियम की खोज का काम किया जा रहा है। इसमें लीथियम के भंडार पाए जाने की पूर्ण संभावना है। खनिज की ई-नीलामी प्रक्रिया में अब तक चूना पत्थर के 14, लौह अयस्क के नौ, बॉक्साइट के 11, सोने के तीन, निकल, क्रोमियम के दो, ग्रेफाइट के दो, ग्लूकोनाइट के दो और लीथियम के एक खनिज ब्लॉक की नीलामी की गई है।


What's Your Reaction?






