Raipur News: सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) का एसएसपी ने सम्मान किया।
गुड सेमेरिटन मार्च महीने में घटित सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले पांच गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को प्रशस्ति पत्र और प्रतिक चिन्ह एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने सम्मानित किया।

पांच गुड सेमेरिटन का एसएसपी ने किया सम्मान
रायपुर: एसएसपी ने सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले पांच गुड सेमेरिटन का सम्मान किया है। फरवरी और मार्च महीने में घटित सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले पांच गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को प्रशस्ति पत्र और प्रतिक चिन्ह भेंट कर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने सम्मानित किया। गुड सेमेरिटन का शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों में होर्डिंग में लगाकर प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने समाज के युवाओं को सामने आने की अपील।
उच्च न्यायालय की ओर से सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कर जान बचाने वाले व्यक्तियों को 'गुड सेमेरिटन' यानी नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हें अधिक से अधिक प्रोत्साहित और पुरस्कृत करने साथ ही गुड सेमेरिटन कानून का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया है।
इस पर रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने फरवरी और मार्च 2025 में जिले के अलग-अलग सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर उनकी जान बचाने वाले पांच गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही यातायात पुलिस के अधिकारियों को इनके सम्मान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कलेक्टोरेट गेट एवं मरीन ड्राइव आदि प्रमुख स्थानों में होर्डिंग्स फ्लैक्स लगाने निर्देशित किया गया।
फरवरी और मार्च के गुड सेमेरिटन
- प्रफुल साहू ने 18 जनवरी को मंदिर हसौद में अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त बाइक चालक और सवार घायल अवस्था में पड़ा मिला जिसकी सूचना तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए अस्पताल भेज कर घायल की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- गौरव भारती चार फरवरी को ग्राम सेरीखेड़ी में पैदल यात्री को कार द्वारा ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया था जिसे तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए अस्पताल भेज कर घायल की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- गुलशन बंजारे छह मार्च को ग्राम उमरिया के पास कार डिवाइडर से टकराकर पलट गया था जिसमें सवार व्यक्तियों को गंभीर चोट आने पर तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस के सहयोग से उपचार हेतु हॉस्पिटल भेज कर घायलों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- गागेन्द्र सिंह राजपूत 13 फरवरी को अम्लेश्वर महादेव घाट के पास कार चालक अनियंत्रित होकर पलट गया था जिसमें सवार 03 व्यक्तियों को गंभीर चोट आने पर तत्काल अपने स्वयं के वाहन से हॉस्पिटल पहुंचाकर घायलों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- रविन्द्र सिंह 11 फरवरी को रावांभाठा में मो0सा0 चालक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर कर घायल हो गया था जिसे तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए अस्पताल भेजकर घायलों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
What's Your Reaction?






