Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान पर लगाए गए आरोप खारिज, न्यायाधीश ने कही ये बात, जानें पूरा मामला

Shahrukh Khan: फिल्म स्टार शाहरुख खान को कथित रूप से धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए फैजान खान के आवेदन को कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया।

Apr 16, 2025 - 19:14
 0  8
Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान पर लगाए गए आरोप खारिज, न्यायाधीश ने कही ये बात, जानें पूरा मामला

Shahrukh Khan: फिल्म स्टार शाहरुख खान को कथित रूप से धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए फैजान खान के आवेदन को कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया। व्यवहार न्यायाधीश प्रीति कुजूर ने प्रकरण की सुनवाई करते हुए वाद को सुनवाई योग्य नहीं माना। साथ ही कहा कि पेश किए गए आवेदन से कोई ठोस आधार नहीं बनता है। सोशल मीडिया और विज्ञापन के आधार पर ही आरोप लगाए गए हैं।

बता दें कि बचाव पक्ष के अधिवक्ता विराट वर्मा ने न्यायालय में पेश किए गए परिवाद पर तर्क रखा था कि बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता शाहरुख सहित 5 अन्य के द्वारा भ्रामक विज्ञापन कर इसे प्रमोट एवं प्रसारित कर रहे हैं। साथ ही मिसलीडिंग एक्ट के इस तरह के विज्ञापनों को करने से युवा वर्ग और बच्चों को गलत दिशा में जाने के साथ ही आम जनता पर विपरीत प्रभाव पड़ने का हवाला दिया गया था।

कवासी व शशांक की जमानत खारिज

प्रदेश में हुए 2161 करोड़ के शराब घोटाले में जेल भेजे गए पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। विशेष न्यायाधीश ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसे खारिज करने का फैसला सुनाया।

यह भी पढ़े: Shahrukh Khan: अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ सुनवाई टली, अब इस दिन होगी मामले की सुनवाई, जानें पूरा मामला

रानू, सौया, सूर्यकांत एवं अन्य की रिमांड 29 तक बढ़ी

डीएमएफ घोटाले में जेल भेजी गई निलंबित आईएएस रानू साहू, राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौया चौरसिया, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, माया वारियर और मनोज द्विवेदी की न्यायिक रिमांड 29 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। सभी की रिमांड पेशी पर मंगलवार को सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष ने बताया कि इस समय प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए रिमांड बढ़ाने का अनुरोध किया। जिसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार कर आदेश जारी किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations