CG Crime News: सुलभ शौचालय के पीछे हो रही थी हेरोइन की सप्लाई, मौके पर पहुंची पुलिस फिर… पंजाब के 2 तस्कर गिरफ्तार

Crime News: रायपुर के टाटीबंध सुलभ शौचालय के पीछे हेरोइन की सप्लाई हो रही थी। मौके पर पुलिस पहुंची और दो तस्कर गिरफ्तार किया। आरोपियों पर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Apr 16, 2025 - 19:14
 0  10
CG Crime News: सुलभ शौचालय के पीछे हो रही थी हेरोइन की सप्लाई, मौके पर पहुंची पुलिस फिर… पंजाब के 2 तस्कर गिरफ्तार

CG Crime News: रायपुर टाटीबंध इलाके में मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी करते दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। टाटीबंध क्षेत्र में इसके पहले भी कई तस्कर पकड़े जा चुके है।

पुलिस के अनुसार, टाटीबंध स्थित काका ढ़ाबा के पास सुलभ शौचालय के पीछे दो व्यक्ति घूम रहे थे। वे प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन चिट्टा बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा आमानाका थाना पुलिस ने मौके पर छापा मारा। पुलिस को दोनों की तलाशी में प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन चिट्टा मिली।

पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12.69 ग्राम हेरोईन चिट्टा, 1 तौल मशीन तथा नगद कुल 1,28,900 रुपए जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में नारकोटिक एक्ट तहत अपराध दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अमृतसर से हेरोइन चिट्टा को लाने की बात कही। धर्मेन्द्र सिंह (44) माखन विण्डी नाथा जिला अमृतसर और अमृतपाल सिंह (32) धरदेव जिला अमृतसर पंजाब के दोनों निवासी हैं।

यह भी पढ़े: HSRP Number Plate: चालान से बचना है तो आज ही लगाए गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, नहीं तो कटेगा इतने हजार का चालान

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। 14 अप्रैल 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना आमानाका की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति काका ढाबा के पास हेरोइन चिट्टा की तस्करी करने की फिराक में हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  1. धर्मेन्द्र सिंह पिता पूरन सिंह उम्र 44 साल निवासी माखन विण्डी थाना जांडियाला गुरू जिला अमृतसर पंजाब।
  2. अमृतपाल सिंह पिता सुरजीत सिंह उम्र 32 साल निवासी धरदेव थाना मेहता चौक जिला अमृतसर पंजाब।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations