बस्तर की दिव्यांग बेटी आर्चिशा महांती की ‘अमेजन’ उड़ान, संघर्षों को पार कर बनीं प्रेरणा की मिसाल
Archisha Mahanti: मस्कुलर डिस्ट्रोफी नामक गंभीर बीमारी से नौंवी कक्षा से जूझ रही आर्चिशा ने कभी हार नहीं मानी और सफलता की नई ऊंचाइयों को छूती रहीं। उन्होंने बीएम में गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद आईआईएम रायपुर से एमबीए किया और अमेजन कंपनी में अच्छा पैकेज भी हासिल किया है।


What's Your Reaction?






