छत्तीसगढ़ प्रांत मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष चयन पूर्ण ,अमर बंसल बने छत्तीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष ।
छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक दिनांक 20 अप्रैल 2025 को रायपुर में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई।

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक दिनांक 20 अप्रैल 2025 को रायपुर में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से श्री अमर बंसल को प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह निर्णय समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, शाखा अध्यक्षों और सदस्यजनों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से लिया गया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
* श्री गोविंद अग्रवाल – पूर्व अध्यक्ष, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन
* श्री संजय हरलालका – पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री
* श्री पीतांबर अग्रवाल – पूर्व अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच
* श्री अरुण अग्रवाल – अध्यक्ष, प्रांतीय महिला इकाई
* श्री राजुल जाजोदिया – अध्यक्ष, बिलासपुर शाखा
* श्री संजय शर्मा – रायपुर शाखा अध्यक्ष
* चंपा शाखा अध्यक्ष नारायण मित्तल, सुशील मोदी, छैल बिहारी अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल
* जांजगीर शाखा से बृजेश अग्रवाल एवं तपन अग्रवाल भी उपस्थित थे
द्वारा संगठन का विस्तार एवं समाज कल्याण के लिए उद्बोधन के द्वारा प्रकाश डाला
प्रांत अध्यक्ष चयन प्रक्रिया में मंच सदस्य सुनील लाठ द्वारा अमर बंसल का नाम प्रस्तावित किया गया जिसको द्वारा संबोधन कर सर्वसम्मति से अमर बंसल को प्रांत अध्यक्ष घोषित किया गया।
अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंघानिया जी द्वारा नवनियुक्त प्रांत अध्यक्ष अमर बंसल जी को अपना पीन बटन हस्तांतरण कर शुभकामनाएं प्रेषित किया।
मुख्य बिंदु:
* नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अमर बंसल ने राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
* बैठक में यह निर्णय हुआ कि छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रत्येक गांव व शहर में शाखा विस्तार किया जाएगा।
* सामाजिक समर्पण, राष्ट्र निर्माण और युवा सहभागिता को संगठन की प्राथमिकता बनाना तय किया गया।
* कार्यक्रम में रश्मि अग्रवाल ,सरोज अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल द्वारा शुभकामनाएं और सहयोग प्रस्ताव प्राप्त हुए।
धन्यवाद ज्ञापन:
श्री अमर बंसल ने उपस्थित सभी गणमान्य जनों, समाजसेवियों और साथियों को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद दिया और समाज हित में कर्तव्यपरायण रहने का आश्वासन दिया।
आभार प्रदर्शन सम्मेलन की वरिष्ठ सदस्य श्री नारायण भुसानियां द्वारा कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी का सहयोग हेतु आभार प्रदर्शन किया गया। तथा भोजन का आमंत्रण के साथ सभा की समाप्ति का घोषणा किया गया।
सभी अतिथि एवं सभी शाखा और गणमान्य व्यक्ति के साथ सहभोज के साथ आगमी कार्यक्रम उत्साहवर्धक भावनाओं के साथ सभी नें शुभकामनाएं प्रेषित किया ।
पुरुषोत्तम सिंघानिया
निवृत्तिमान प्रांतीय अध्यक्ष
वरिष्ठ संगठन मार्गदर्शक
छत्तीसगढ़
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन
What's Your Reaction?






