Crime News: छत्तीसगढ़ बना ‘उड़ता पंजाब’… लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक की कर रहे थे तलाश

Crime News: राजधानी में युवाओं को महंगे नशे की लत लग रही है। एमडीएमए, हेरोइन जैसे ड्रग्स दूसरे राज्यों से बड़ी आसानी से रायपुर पहुंच रहा है।

Jun 1, 2025 - 13:28
 0  4
Crime News: छत्तीसगढ़ बना ‘उड़ता पंजाब’… लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक की कर रहे थे तलाश

Crime News: राजधानी में युवाओं को महंगे नशे की लत लग रही है। एमडीएमए, हेरोइन जैसे ड्रग्स दूसरे राज्यों से बड़ी आसानी से रायपुर पहुंच रहा है। कभी कोरियर के जरिए तो कभी ट्रांसपोर्टिंग लाइन से जुड़े ट्रक ड्राइवर-हेल्पर के मार्फत। इन दिनों ड्रग्स तस्करी का बड़ा अड्डा रिंग रोड नंबर-2 से लगा इलाका बन गया है।

रायपुर से भिलाई तक ड्रग्स तस्करों का नेटवर्क बन गया है। आमानाका पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने वाले दो और तस्करों को धरदबोचा है। उनके कब्जे से करीब डेढ़ लाख की हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों के पास माल पहुंचाने वालों की तलाश कर रही है।

ग्राहक का इंतजार करते दो तस्करों को पकड़ा

पुलिस के मुताबिक, टाटीबंध-भनपुरी बायपास में पंजाबी ढाबा के सामने संदिग्ध रूप से कार में दो युवक सवार थे। इसकी सूचना पर आमानाका पुलिस ने उन्हें पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सिल्वेस्टर राजेश उर्फ रामी और विजय सिन्हा बताया। दोनों के पास से कुल 14.9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों ग्राहक के इंतजार में थे।

दोनों लंबे समय से हेरोइन बेच रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की। दोनों की कार भी जब्त कर ली है। दोनों तक हेरोइन पहुंचाने वाले की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि दोनों के पास दूसरे राज्य के तस्कर ड्रग्स छोड़ जाते।

यह भी पढ़े: Crime News: छत्तीसगढ़ बना ‘उड़ता पंजाब’, लगातार हो रही है ड्रग्स की तस्करी… पुलिस ने 2 आरोपी को दबोचा

6 माह में 20 से ज्यादा गिरफ्तारी

आमानाका, कबीर नगर इलाके में पिछले 6 माह में 30 से ज्यादा हेरोइन तस्कर पकड़े जा चुके हैं। इनमें से अधिकांश तस्कर पंजाब के है। बताया जाता है कि हेरोइन पंजाब से सप्लाई हो रही है। हेरोइन के साथ ही अफीम और एमडीएमए भी आ रहा है। इसकी बड़ी वजह है कि ट्रांसपोर्टिंग लाइन से जुड़े अधिकांश लोग इन्हीं इलाकों में रहते हैं। उन्हीं के जरिए मादक पदार्थ हेरोइन यहां पहुंच रही है।

देर रात तक पार्टी, नाइट क्लबों में भी सप्लाई

शहर में बड़ी संख्या में नाइट क्लब भी चल रहे हैं, जहां देर रात तक पार्टी चलती है। इनमें सूखे नशे की मांग भी रहती है। इस कारण हेरोइन और एमडीएमए जैसे मादक पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ रही है। तेलीबांधा इलाके में कई पब-रेस्टोरेंट में ड्रग्स तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations