CG Liquor Scam: शराब कारोबारी भाटिया को कोर्ट ने एक दिन की रिमांड पर भेजा जेल, 2000 करोड़ के स्कैम में अहम दस्तावेज जब्त

CG Liquor Scam: ईओडब्ल्यू ने शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश कर एक दिन के लिए जेल भेज दिया। उसे रविवार को अवकाशकालीन कोर्ट में पेश किया गया।

Jun 2, 2025 - 08:23
 0  5
CG Liquor Scam: शराब कारोबारी भाटिया को कोर्ट ने एक दिन की रिमांड पर भेजा जेल, 2000 करोड़ के स्कैम में अहम दस्तावेज जब्त

CG Liquor Scam: ईओडब्ल्यू ने शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश कर एक दिन के लिए जेल भेज दिया। उसे रविवार को अवकाशकालीन कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड पर देने का आवेदन लगाया। लेकिन, संबंधित कोर्ट ने आवेदन को खारिज कर दिया। साथ ही विशेष न्यायालय में पेश करने का फैसला सुनाया।

छापेमारी में अहम दस्तावेज जब्त

वहीं 2161 करोड़ के शराब घोटाले की जांच करने विजय भाटिया के नेहरू नगर एवं आदर्श नगर स्थित निवास, भिलाई-3 में फर्नीचर शोरूम, दुर्ग में फैक्ट्री, उनके मैनेजर संतोष रामटेके एवं दुर्ग स्थित फर्म सहित करीबी लोगों के 8 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान तलाशी में बरामद लेनदेन के दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, प्रॉपर्टी एवं निवेश के पेपर्स को जांच के लिए जब्त किया। बताया जाता है कि छापेमारी के बाद दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Chhattisgarh News: पीरियड्स है तो नो एंट्री… यहां घर से ‘बेदखल कर दी जाती हैं महिलाएं, झोपड़ीनुमा कुटिया में बिताती हैं 4 दिन

CG Liquor Scam: पिछले 2 साल से फरार था विजय भाटिया

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हुए Liquor घोटाले में शराब कारोबारी विजय भाटिया का नाम आने के बाद 2 साल पहले दुर्ग स्थित भाटिया के निवास पर ED ने छापा मारा था। तभी से विजय भाटिया फरार चल रहा था. ACB और EOW की टीमें लगातार भाटिया की तलाश में जुटी हुईं थी। तभी अचानक EOW को भाटिया के दिल्ली में होने का सुराग मिला, जिसके बाद ACB-EOW की टीम ने रविवार सुबह दिल्ली से विजय भाटिया को गिरफ्तार कर लिया और उसे रायपुर लाया गया।

विजय भाटिया पूर्व सीएम के करीबी

बता दें कि भिलाई के कारोबारी विजय भाटिया को पाटन से कांग्रेस विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बेहद करीबी माना जाता है। विजय भाटिया ईडी जांच के दायरे में भी थे। हालांकि, ईओडब्ल्यू ने जब शराब घोटाला मामले में जांच शुरू की थी, तभी से ही विजय भाटिया का नाम चर्चा में बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में पहले भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow