बिलासपुर में कबाड़ दुकान संचालक की वेलकम पार्टी:पुराने थानेदार की विदाई, नए के स्वागत में चला शराब और कबाब, तीन गिरफ्तार,पुलिसवालों पर भी एक्शन

बिलासपुर में बीते दिनों थानेदारों के तबादले के बाद कबाड़ दुकान संचालक के वेलकम पार्टी को लेकर पुलिस की किरकिरी हो रही है। मामला सामने आने के बाद नाराज SSP ने सिरगिट्‌टी के थाना प्रभारी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त चेतावनी दी है। साथ ही कबाड़ दुकान संचालकों को पकड़कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, इस आयोजन में शामिल पांच पुलिसकर्मियों को थाने से हटा दिया गया है। दरअसल, SSP रजनेश सिंह ने करीब 10 दिन पहले जिले के सात थानेदारों का तबादला आदेश जारी किया। यह आदेश प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने के लिए जारी किया गया। इसमें कोनी थाने के टीआई किशोर केंवट को सिरगिट्‌टी थाने की जिम्मेदारी दी गई। जबकि, सिरगिट्‌टी टीआई रजनीश सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया। कबाड़ दुकान संचालक ने दी वेलकम पार्टी इस आदेश के बाद नए थानेदार केंवट ने जॉइनिंग दी। बताते हैं कि बीते 27 मई को सिरगिट्‌टी क्षेत्र के कबाड़ दुकान संचालक ने पुराने थानेदार की विदाई और नए टीआई के स्वागत के लिए वेलकम पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी परसदा के फार्म हाउस में हुआ था। आरक्षकों के बुलाने पर दोनों टीआई वहां पहुंचे, जहां शराब और कबाब का दौर चला। आरक्षकों के बीच विवाद के बाद पुलिस की हुई किरकिरी दोनों थानेदार जैसे ही वहां से निकले शराब के नशे में आरक्षकों के बीच विवाद हो गया। इसके चलते पार्टी में बवाल मच गया। जब यह मामला उजागर हुआ, तब पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। एक तरफ SSP रजनेश सिंह अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पुलिसकर्मी कबाड़ियों से मिलकर फजीहत कर रहे हैं। इससे नाराज SSP ने थानेदारों को तलब कर जमकर फटकार लगाई। थानेदारों ने सफाई में कहा कि उन्हें आरक्षकों ने बुलाया था। तब उन्होंने पुलिसवालों की जानकारी मांगी। पांच पुलिसकर्मियों को थाने से हटाया मामला सामने आने के बाद SSP रजनेश सिंह ने थाने में पदस्थ हवलदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को हटा दिया है। इसमें हवलदार सिद्धार्थ पांडेय, आरक्षक संदीप शर्मा, मोरज सिंह और आरक्षक रवि शर्मा के साथ एक अन्य आरक्षक शामिल हैं। वहीं, थानेदार को कबाड़ दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का टॉस्क दिया गया है। कबाड़ दुकान संचालक फरार, तीन गिरफ्तार बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पुलिस ने कबाड़ दुकान संचालक फिरोज मेमन की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई है। जबकि, उसके सहयोगी फारुख खान के साथ ही इमरान और सफीर को हथियार के साथ पकड़ा। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले में सीएसपी निमितेश सिंह का कहना है कि तीनों आरोपी बदमाश हैं। जिस पर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। इधर, नए टीआई किशोर केंवट का कहना है कि वे कुछ देर के लिए फार्म हाउस गए थे। वहां कोई पार्टी नहीं थी, सिर्फ स्वल्पाहार था।

Jun 4, 2025 - 18:35
 0  6
बिलासपुर में कबाड़ दुकान संचालक की वेलकम पार्टी:पुराने थानेदार की विदाई, नए के स्वागत में चला शराब और कबाब, तीन गिरफ्तार,पुलिसवालों पर भी एक्शन
बिलासपुर में बीते दिनों थानेदारों के तबादले के बाद कबाड़ दुकान संचालक के वेलकम पार्टी को लेकर पुलिस की किरकिरी हो रही है। मामला सामने आने के बाद नाराज SSP ने सिरगिट्‌टी के थाना प्रभारी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त चेतावनी दी है। साथ ही कबाड़ दुकान संचालकों को पकड़कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, इस आयोजन में शामिल पांच पुलिसकर्मियों को थाने से हटा दिया गया है। दरअसल, SSP रजनेश सिंह ने करीब 10 दिन पहले जिले के सात थानेदारों का तबादला आदेश जारी किया। यह आदेश प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने के लिए जारी किया गया। इसमें कोनी थाने के टीआई किशोर केंवट को सिरगिट्‌टी थाने की जिम्मेदारी दी गई। जबकि, सिरगिट्‌टी टीआई रजनीश सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया। कबाड़ दुकान संचालक ने दी वेलकम पार्टी इस आदेश के बाद नए थानेदार केंवट ने जॉइनिंग दी। बताते हैं कि बीते 27 मई को सिरगिट्‌टी क्षेत्र के कबाड़ दुकान संचालक ने पुराने थानेदार की विदाई और नए टीआई के स्वागत के लिए वेलकम पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी परसदा के फार्म हाउस में हुआ था। आरक्षकों के बुलाने पर दोनों टीआई वहां पहुंचे, जहां शराब और कबाब का दौर चला। आरक्षकों के बीच विवाद के बाद पुलिस की हुई किरकिरी दोनों थानेदार जैसे ही वहां से निकले शराब के नशे में आरक्षकों के बीच विवाद हो गया। इसके चलते पार्टी में बवाल मच गया। जब यह मामला उजागर हुआ, तब पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। एक तरफ SSP रजनेश सिंह अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पुलिसकर्मी कबाड़ियों से मिलकर फजीहत कर रहे हैं। इससे नाराज SSP ने थानेदारों को तलब कर जमकर फटकार लगाई। थानेदारों ने सफाई में कहा कि उन्हें आरक्षकों ने बुलाया था। तब उन्होंने पुलिसवालों की जानकारी मांगी। पांच पुलिसकर्मियों को थाने से हटाया मामला सामने आने के बाद SSP रजनेश सिंह ने थाने में पदस्थ हवलदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को हटा दिया है। इसमें हवलदार सिद्धार्थ पांडेय, आरक्षक संदीप शर्मा, मोरज सिंह और आरक्षक रवि शर्मा के साथ एक अन्य आरक्षक शामिल हैं। वहीं, थानेदार को कबाड़ दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का टॉस्क दिया गया है। कबाड़ दुकान संचालक फरार, तीन गिरफ्तार बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पुलिस ने कबाड़ दुकान संचालक फिरोज मेमन की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई है। जबकि, उसके सहयोगी फारुख खान के साथ ही इमरान और सफीर को हथियार के साथ पकड़ा। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले में सीएसपी निमितेश सिंह का कहना है कि तीनों आरोपी बदमाश हैं। जिस पर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। इधर, नए टीआई किशोर केंवट का कहना है कि वे कुछ देर के लिए फार्म हाउस गए थे। वहां कोई पार्टी नहीं थी, सिर्फ स्वल्पाहार था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations