CCPL-2025: रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स बने विजेता; सीएम साय ने विनर टीम को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की विजेता टीमों को विनर्स कप सौंपा। बारिश की वजह से सीसीपीएल का फाइनल मैच नहीं खेला जा सका। फाइनल में पहुंची दोनों टीमों रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

What's Your Reaction?






