ऑपरेशन साइबर शील्ड: यूएई, श्रीलंका और नेपाल में उपयोग हो रहे फर्जी सिम, गिरोह के 11 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर रेंज साइबर पुलिस ने "ऑपरेशन साइबर शील्ड" के तहत अंतरराज्यीय फर्जी सिम कार्ड गिरोह का पर्दाफाश किया है। 11 आरोपित गिरफ्तार किए गए। ये सिम UAE, श्रीलंका, नेपाल जैसे देशों में उपयोग हो रहे थे। अब तक 7,000 फर्जी सिम और 590 मोबाइल डिएक्टिवेट किए जा चुके हैं।


What's Your Reaction?






