Chhattisgarh News: मानसून के साथ खेती-किसानी का कार्य जोरों पर

छत्तीसगढ़ में अब तक 24.07 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की हो चुकी है बोनी, जो लक्ष्य का 49 प्रतिशत। सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश- किसानों को उनकी मांग के अनुरूप सुगमता से मिले खाद और बीज

Jul 9, 2025 - 08:08
 0  3
Chhattisgarh News: मानसून के साथ खेती-किसानी का कार्य जोरों पर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon) के साथ ही खेती-किसानी का काम जोरों पर है। प्रदेश में अब तक 24.07 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी हो चुकी है, जो लक्ष्य का 49 प्रतिशत है। इस खरीफ सीजन में 48.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों को खेती किसानी (Farming) में सहुलियतें प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने किसानों को उनकी मांग के अनुसार सुगमता के साथ प्रमाणित खाद (Certified Compost) और बीज का वितरण करने के निर्देश दिए हैं। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा इन पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। प्रदेश के किसानों (Farmers) को अब तक 8.35 लाख मीट्रिक टन खाद और 5.76 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण किया जा चुका है।

Chhattisgarh News: कृषि विभाग (Agriculture Department) के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष खरीफ 2025 के लिए छत्तीसगढ़ में 4.95 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज (Certified Seeds) वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें समस्त स्रोतों से 7.22 लाख क्विंटल बीज का भंडारण कर अब तक 5.76 लाख क्विंटल बीज का वितरण किसानों को किया गया है, जो मांग का 116 प्रतिशत है। जबकि खरीफ (Kharif) वर्ष 2024 में राज्य में बीज निगम (State Seeds Corporation) से 4.64 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण किया गया था। इसी प्रकार प्रदेश में इस खरीफ सीजन में 14.62 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त लक्ष्य के विरूद्ध 12.60 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का सहकारी (Cooperative) एवं निजी क्षेत्रों में भंडारण किया गया है। उक्त भंडारण के विरूद्ध 8.35 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों (Fertilizers) का वितरण किसानों को किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 57 प्रतिशत है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खाद-बीज (Fertilizer-Seed) वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही सोसायटियों में पर्याप्त खाद-बीज का भंडारण कर सतत निगरानी करने को कहा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow