Raipur Ration Card Fraud: दूसरे राज्यों के 4027 कार्डधारी उठा रहे लाभ, E-KYC में बड़ा खुलासा
राजधानी में राशन कार्ड ई-केवाईसी के दौरान बड़े फर्जीवाड़े (Raipur Ration Card Fraud) का खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि रायपुर के 4027 राशन कार्डधारी दो-दो राज्यों से पीडीएस का लाभ ले रहे हैं। भौतिक सत्यापन के बाद इनके खाद्य वितरण पर रोक लगा दी गई है।


What's Your Reaction?






