Chhattisgarh Scam: महादेव एप और शराब घोटाले का आपस में कनेक्शन, ED के रडार पर कई रसूखदार
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले और महादेव एप घोटाले को लेकर ईडी की जांच में बड़े खुलासे हुए हैं। जांच में महादेव एप और शराब घोटाले में मनी लॉडरिंग से जुड़े सुराग मिले हैं। जांच में इन घोटालों से जुड़े कई रसूखदार लोगों के जुड़े होने के सबूत ईडी को मिले हैं। मामले में ईडी गहनता से जांच कर रही है।


What's Your Reaction?






