जोगी कांग्रेस नेता के भाई पर फायरिंग, घायल से मिलने पहुंचे अमित जोगी, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

Raipur News: कांग्रेस नेता के भाई (किसान) पर अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने फायरिंग कर दी।

Oct 21, 2024 - 13:14
 0  4
जोगी कांग्रेस नेता के भाई पर फायरिंग, घायल से मिलने पहुंचे अमित जोगी, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

CG News: बलरामपुर जिले में जोगी कांग्रेसी नेता सुखु यादव के भाई वासुदेव यादव पर बाइक सवार नकाबपोश युवकों द्वारा की गई फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया है। गंभीर रूप से घायल वासुदेव यादव को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनसे मिलने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पहुंचे।

अमित जोगी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़, जिसे शांति का टापू कहा जाता था, अब आपराधिक गतिविधियों के मामले में खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आपराधिक घटनाएं आम बात हो गयी है।

यह भी पढ़े: CG Police Transfer: बड़ा फेरबदल! ASI समेत 24 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, देखें List

कानून व्यवस्था पर जताई चिंता

उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की स्थिति चिंताजनक है। आम जनता असुरक्षित है। दिन दहाड़े गोली चलना आम बात हो गई है जिससे स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में क़ानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। जानकारी के अनुसार परेवा निवासी वासुदेव यादव शनिवार को अपने टमाटर की खेत देखने परसाढोढी गांव गया था, शाम करीब 6 बजे वे अपने बाइक से परेवा लौट रहा इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने वासुदेव यादव पर दो गोलियां दाग दी जो कि घोर निंदनीय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations