CG News: एक साथ जली तीन बच्चों की चिता, रो पड़ा पूरा गांव, तालाब में डूबने से हुई थी मौत
CG News: तीनों बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतरे और गहरे पानी में तीनों डूब गए। डूबने से तीनों बच्चे नव्यांश, लक्ष्य व हिमांशु की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल है।

CG News:थाना क्षेत्र के ग्राम छछानपाहरी में रविवार को एक साथ तीन बच्चों की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई थी। घटना से गांव में मातम का माहौल है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों बच्चों का एक साथ शव यात्रा निकली गई और अंतिम संस्कार किया गया। तीनों बच्चों की एक साथ चिता जलते देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। इस क्षेत्र में पहली बार ऐसी घटना होने से गांव के लोग गमजदा रहे।
खेलते हुए पहुंचे थे
रविवार छछानपाहरी गांव के बच्चे 6 वर्षीय नव्यांश पिता सुभाष, 7 वर्षीय लक्ष्य पिता वेदप्रकाश व 7 वर्षीय हिमांशु पिता प्रवीण साहू रविवार को खेलते-खेलते गांव के तालाब पहुंच गए। तीनों बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतरे और गहरे पानी में तीनों डूब गए। डूबने से तीनों बच्चे नव्यांश, लक्ष्य व हिमांशु की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल है।
तीनों बच्चे रविवार को शाम 4 बजे के आसपास तालाब गए थे। बच्चों के घर में नहीं होने से उनके परिजन उनकी तलाश करते तालाब पहुंचे। इस दौरान तीनों बच्चों के कपड़े तालाब पार में पाया गया। किसी अनहोनी को लेकर ग्रामीण व परिजन तालाब के पानी में घुस कर तलाश शुरू की। इस दौरान एक के बाद एक तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को गमगीन माहौल में तीनों बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया।
What's Your Reaction?






