CG BREAKING: बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों की पोस्टिंग, रवि मित्तल बने जनसंपर्क आयुक्त
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल के तहत बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों की नई पोस्टिंग की गई है। रवि मित्तल को जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है। जानिए किस अधिकारी को कौन सी नई जिम्मेदारी मिली।
Raipur News : राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारीयों का तबादला किया है, जारी आदेश में कई बड़े अधिकारीयों के नाम शामिल है। IAS रवि मित्तल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए आयुक्त जनसंपर्क व मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रीना बाबा साहेब कंगाले, जो वर्तमान में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव हैं, को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त तथा आयुक्त, भू-अभिलेख का भी दायित्व संभालेंगी। अविनाश चम्पावत, जो वर्तमान में राजस्व विभाग में सचिव हैं, को अब अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही उन्हें जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
What's Your Reaction?


