दुर्ग में नौकरी के नाम पर 30 लाख की ठगी, आरोपी ने खुद को बताया मंत्रालय का ‘बड़ा बाबू’

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक व्यक्ति ने मंत्रालय का ‘बड़ा बाबू’ बनकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Aug 9, 2025 - 13:16
 0  14
दुर्ग में नौकरी के नाम पर 30 लाख की ठगी, आरोपी ने खुद को बताया मंत्रालय का ‘बड़ा बाबू’
DURG POLICE

CG News : दुर्ग जिले में एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो खुद को मंत्रालय रायपुर में “बड़ा बाबू” बताकर बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा दे रहा था। आरोपी साबास खान ने छह जिलों में घूम-घूमकर कुल 30 लाख 94 हजार रुपये की ठगी की। अब पुलिस ने उसे महासमुंद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कैसे हुआ खुलासा?


मामला तब सामने आया जब प्रार्थी ढालसिंह वर्मा ने स्मृति नगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 6 मार्च को उसकी मुलाकात साबास खान नामक व्यक्ति से हुई थी। साबास ने खुद को मंत्रालय रायपुर का “बड़ा बाबू” बताते हुए ढालसिंह और उसके साथियों को मंत्रालय और पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके एवज में उनसे नकद और बैंक के माध्यम से लाखों रुपये ले लिए गए।

एक नहीं, कई जिलों में किया था खेल


पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, राजनांदगांव और कोरबा के थानों में भी धोखाधड़ी के मामले पहले से दर्ज हैं। वह एक आदतन अपराधी है और पहले भी इसी तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

अब सलाखों के पीछे पहुंचा ‘बड़ा बाबू’


स्मृति नगर चौकी पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को ट्रेस करते हुए महासमुंद से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं उसके साथ कोई और गिरोह तो काम नहीं कर रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations