Raipur Sex Racket: रायपुर के दो होटलों में चल रहा था सेक्स रैकेट, का खुलासा 15 युवक-युवतियां गिरफ्तार,

Sex Racket in Raipur: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट, पुलिस ने इन दो होटलों में दबिश, 15 युवक-युवतियां गिरफ्तार, यहां से बुलाई जाती थी लड़कियां

May 18, 2025 - 21:04
 0  143
Raipur Sex Racket: रायपुर के दो होटलों में चल रहा था सेक्स रैकेट, का खुलासा 15 युवक-युवतियां गिरफ्तार,

Raipur Sex Racket: : राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट, पुलिस ने इन दो होटलों में दबिश, 15 युवक-युवतियां गिरफ्तार, यहां से बुलाई जाती थी लड़कियां

रायपुरन्यूज : Raipur Sex Racket : : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने राजधानी के दो होटलों में दबिश देकर देह व्यापार में संलिप्त 11 युवतियों समेत 4 पुरुष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियां पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। सभी के खिलाफ गंज थाना में पीटा एक्ट के तहत FIR दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Raipur Sex Racket: दरअसल, रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर के नहरपुरा इलाके में स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह स्थित गगन ग्रांड होटल में देह व्यापार किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने दोनों होटलों में दबिश देकर देह व्यापार में संलिप्त 11 युवतियों समेत 4 पुरुष गिरफ्तार किया है। Raipur Sex Racket: गिरफ्तार युवतियां पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। इसके साथ ही दोनों होटल की दो महिला रिसेप्शनिस्ट को भी पकड़ा है। सभी के खिलाफ गंज थाना में पीटा एक्ट के तहत FIR दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने होटल मालिकों को भी आरोपी बनाया है।

*होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड में अनैतिक देह व्यापार करते 02 महिला आरोपी सहित कुल 06 आरोपी गिरफ्तार*

 

*होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं होटल गगन ग्रैण्ड के संचालक, पार्टनर एवं मैनेजरों द्वारा कराया जा रहा था देह व्यापार*

*होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड के संचालक एवं पार्टनर है फरार*

*संदिग्ध अवस्था में मिले 02 आरोपियों को भी किया गया गिरफ्तार*

 

* थाना गंज क्षेत्रांतर्गत होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड में चल रहा था अनैतिक देह व्यापार का कारोबार।*

* मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा प्वाइंटर भेज कर कराया गया था सौदा तय।*

* प्वाइंटर द्वारा ईशारा करने पर पुलिस टीम द्वारा की गई रेड कार्यवाही।*

* रेड कार्यवाही के दौरान देह व्यापार करते होटल के मैनेजरों एवं अन्य स्टॉफ को किया गया गिरफ्तार।*

 

* आरोपियों से रेड कार्यवाही दौरान 03 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम किया गया है जप्त।*

* देह व्यापार में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 129/25 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुननिर्मित) के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध।*

विवरण-दिनांक 17.05.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत होटल गगन ग्रैण्ड एवं होटल आदित्य गेस्ट हाउस में संचालक एवं मैनोजरों द्वारा अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। जिस पर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री केशरी नंदन नायक तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

 जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गंज की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस के प्वाइंटर को नगदी रकम देकर सौदा तय करने तथा सौदा तय हो जाने पर मौका देखकर पुलिस टीम को इशारा करने कहकर भेजा गया। प्वाइंटर होटल आदित्य गैस्ट हाउस के रिसेप्शन में गया जहां 01 महिला उपस्थित मिली जिसने स्वयं को होटल का मैनेजर बताने के साथ-साथ अपना नाम रेवती साहू निवासी रायपुर का होना बताया। प्वाईंटर के द्वारा सौदा तय किया गया साथ ही रेवती साहू द्वारा प्वाईंटर को बताया गया कि सामने होटल गगन ग्रैण्ड में भी रिसेप्शन में निशामणी बेहरा मिलेगी जो और महिलायें दिखा देगी। जिसके पश्चात् प्वाईंटर द्वारा मौका देखकर पुलिस की टीम को इशारा किया गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा होटल आदित्य गेस्ट हाउस में दबिश दिया गया जहां होटल के कमरो में कुछ महिलायें मिली जिन्होने पूछताछ में महिला आरोपी मैनेजर रेवती साहू के कहने पर देह व्यापार करना स्वीकार किया गया। 

 इसके पश्चात् पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा महिला आरोपी रेवती साहू के बताये अनुसार होटल गगन ग्रैण्ड में भी रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान रिसेप्शन में 02 पुरूष एवं 01 महिला उपस्थित मिले जिन्होने पूछताछ में अपना नाम सुब्रत सेठी, निलांबर बाग एवं निशामणी बेहरा निवासी रायपुर का होना बताया। रेड कार्यवाही में होटल गगन ग्रैण्ड के कमरों में कुछ महिलाये मिली तथा 02 पुरूष संदिग्ध अवस्था में मिले जिन्होने पूछताछ में अपना नाम मनोज कुमार वैष्णव एवं तेजेश्वर कुमार डडसेना होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मैनेजर सुब्रत सेठी, निलांबर बाग एवं निशामणी बेहरा से देह व्यापार के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा होटल आदित्य गेस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड के संचालक कुणाल बाग एवं भागीदार सुमित के साथ मिलकर देह व्यापार करना स्वीकार किया गया। 

 जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा 02 महिला आरोपी सहित कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार उनके *कब्जे से 04 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 129/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुननिर्मित) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियोें के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

 प्रकरण में आरोपी होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड के संचालक कुणाल बाग एवं पार्टनर सुमित फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। 

*गिरफ्तार आरोपी-*

*01. सुब्रत सेठी पिता ब्रजाबंधु सेठी उम्र 32 साल निवासी ग्राम सांईबिरी पोस्ट गदासिला थाना सदर जिला डेंकनाल उड़िसा हाल पता होटल गगन ग्रैण्ड फाफाडीह चौक बिलासपुर रोड़ थाना गंज रायपुर। (होटल गगन ग्रैण्ड का मैनेजर)*

*02. रेवती साहू पिता बोधीराम साहू उम्र 30 साल निवासी ग्राम करमतरा थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव। (होटल आदित्य गैस्ट हाउस मैनेजर)*

*03. नीलाबर बाग पिता कालियामणी बाग उम्र 29 साल निवासी ग्राम केंदुवली थाना बांगोमुड़ा जिला बलांगीर उड़िसा हाल पता बीएसयूपी कालोनी ब्लाक नं. 07 मकान नं. 22 पुल के नीचे सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।*

*04. नीशामणी बेहरा पति सुब्रत सेठी उम्र 27 साल निवासी ग्राम सांईबिरी पोस्ट गदासिला थाना सदर जिला डेंकनाल उड़िसा।* 

*05. मनोज कुमार वैष्णव पिता स्व. बलराम दास वैष्णव उम्र 40 साल निवासी एकता नगर वैष्णव निवास खेलकाबोड़ थाना कांकेर।*

 

*06. तेजेश्वर कुमार डडसेना पिता साकिलराम डडसेना उम्र 35 साल निवासी ग्राम पचरी थाना पटेवा जिला महासमुंद हाल पता सिंगारभाठ कांकेर।*

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations