CG Nalanda Parisar: युवाओं को मिलेगी High Tech Library की सुविधा, राज्य में बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर
छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 34 नए अत्याधुनिक लाइब्रेरियों का निर्माण करवाया जाएगा। नालंदा परिसर के नाम से बनाई जाने इन लाइब्रेरियों के लिए लिए ₹237.58 करोड़ मंजूर किए हैं। बड़े शहरों में 500 सीटर और छोटे शहरों में 250 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण होगा।


What's Your Reaction?






