संतान की दीर्घायु का महापर्व कमरछठ, त्योहार के लिए जरूरी एक खास चावल
Korba News: कोरबा निवासी पंडित अमरनाथ द्विवेदी ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि कमरछठ छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्वों में से एक है, जिसे हलषष्ठी या हलछठ भी कहा जाता है. इस व्रत को करने वाली माताएं निर्जला रहकर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करती हैं.

What's Your Reaction?






