डी.डी. नगर थाने में पकड़े गए शिवा नेताम के मामले में आकाश तिवारी ने पत्रकार बनकर की ठगी

रायपुर के डी.डी. नगर थाने में पकड़े गए शिवा नेताम के प्रकरण में आकाश तिवारी ने खुद को पत्रकार बताते हुए बड़े अधिकारियों से पहचान होने का दावा किया और बेटे को छुड़ाने के नाम पर ठगी की।

Aug 14, 2025 - 13:56
 0  8
डी.डी. नगर थाने में पकड़े गए शिवा नेताम के मामले में आकाश तिवारी ने पत्रकार बनकर की ठगी

Raipur News : पुत्र शिवा नेताम थाना डी. डी.नगर में किसी प्रकरण में पकड़ा गया था आकाश तिवारी नाम का व्यक्ति अपने आप को प्रेस (पत्रकार) होना बड़े-बड़े लोगों से परिचय होना, वरिष्ठ अधिकारियों से मेरे पहचान हैं , बेटे को छुड़ाने के नाम से की ठगी

 अपराध क्रमांक 334/2025 धारा 308(2) बी.एन.एस.$$

 नाम आरोपीगण

01. आकाश तिवारी पिता श्री उपेंद्र तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खोखर थाना व जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़,वर्तमान पता= हितेश सोनकर का किराए का मकान आनंद विहार भाटागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़।

02 अनुराग शर्मा पिता अखिल शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी सत्यम विहार रायपुरा थाना डी डी नगर जिला रामपुर छत्तीसगढ़।

 एक अन्य आरोपी फरार 

मुख्य आरोपी आकाश तिवारी दबंग टुडे पोर्टल का पत्रकार होना बताकर उद्यापन किया

प्राथिया के पुत्र को छुड़ाने के नाम पुलिस का नाम लेकर डरा धमका कर 2,00,000 रुपए का उदापन किया

कुल 1.89.000 रुपए जप्त किया गया 

विवरण इस प्रकार है कि= दिनांक 13.08.2025 को प्राथिया श्रीमती रेणुका नेताम पति श्री अशोक नेताम उम्र 45 वर्ष निवासी मटखोलवा पारा न्यू चांगोरा भाठा संस्कृतिक भवन के पास थाना डीडी नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की आवेदिका का पुत्र शिवा नेताम थाना डी. डी.नगर में किसी प्रकरण में पकड़ा गया था आकाश तिवारी नाम का व्यक्ति अपने आप को प्रेस (पत्रकार) होना बड़े-बड़े लोगों से परिचय होना, वरिष्ठ अधिकारियों से मेरे पहचान हैं , ऐसा कहकर तथा रेणुका नेताम को डरा धमकाकर भय में डालकर कि यदि पैसा नहीं दिए तो तुम्हारे पुत्र शिवा नेताम को 10 साल के लिए जेल भिजवा दूंगा कहकर दिनांक 12.08.25 के 14:00 मंगल होटल के पास पुरानी बस्ती में नगद ₹200000 लेकर फरार हो गया की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान दो आरोपी को दिनांक 13.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations