CG Fraud News 14 चारपहिया वाहन किया गया जब्त महंगे वाहनों को किराये में लेकर दूसरे को बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

Raipur News  : वाहनों को किराये में लेकर बिक्री एवं गिरवी रखकर धोखाधड़ी करते हुए अमान में खयानत करने वाला आरोपी दानेश्वर निषाद गिरफ्तार

Jan 7, 2025 - 12:42
 0  19
CG Fraud News 14 चारपहिया वाहन किया गया जब्त महंगे वाहनों को किराये में लेकर दूसरे को बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

Raipur News  : वाहनों को किराये में लेकर बिक्री एवं गिरवी रखकर धोखाधड़ी करते हुए अमान में खयानत करने वाला आरोपी दानेश्वर निषाद गिरफ्तार

CG Fraud News : आरोपी के कब्जे से 14 नग चारपहिया वाहन किया गया है जप्त

  • आरोपी प्रार्थी सहित अन्य 14 से 15 लोगों से चारपहिया वाहन लिया था किराये पर।
  • प्रार्थियों के सभी चारपहिया वाहन को बिक्री अथवा रख दिया था गिरवी में।
  • ठगी की घटना को अंजाम देने हेतु आरोपी द्वारा इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में खोल रखा था ए.एफ.सी ट्रेवल्स नामक एजेंसी।

       आरोपी स्वयं को बताता था शासकीय ठेकेदार।

      आरोपी के कब्जे से 14 नग चारपहिया वाहन किया गया है जप्त।

      आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 08/24 धारा 316(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

CG Fraud News :  – प्रार्थी धर्मेन्द्र प्रसाद ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह संतोषीनगर बोरियाखुर्द टिकरापारा में रहता है तथा टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित प्रज्ञा होटल का संचालक है। प्रार्थी 04 से 05 माह पूर्व अपने नाम पर एक सफेद कलर का स्कॉर्पियों वाहन क्रमांक सीजी 07 सीजी 8839 कीमती करीबन 13 लाख रूपये का अपने उपयोग के लिए चोला मंडलम फायनेंस कंपनी से फायनेंस कराकर खरीदा था


किन्तु उक्त वाहन का मासिक किस्त नही पट पाने के कारण उसने उक्त वाहन को किराये में देने हेतु विज्ञापनों के माध्यम से पता चला था कि ए.एफ.सी ट्रेवल्स एजेंसी के द्वारा चार पहिया कार को प्राईवेट एवं सरकारी विभागों में किराये में चलाने के लिए एग्रीमेंट के माध्यम से किराये मे लेते है को देखकर प्रार्थी ने उक्त कम्पनी के मोबाईल नंबर से संपर्क कर अपने वाहन को किराये मे देने हेतु संपर्क किया।

जिस पर ए.एफ.सी ट्रेवल्स एजेंसी के व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के वाहन को किराये से लेने के लिये प्रार्थी के होटल में गया था। जहां उसने प्रार्थी को अपना नाम दानेश्वर निषाद तथा स्वयं को शासकीय ठेकेदार होना एवं शासकीय एवं गैर शासकीय विभाग में चार पहिया वाहन कार को किराये में चलवाना बताया।

जिस पर प्रार्थी द्वारा उसकी बातों में आकर अपनी स्कॉर्पियों वाहन किराये से चलाने के लिए दिनांक 16.12.2024 को स्टाम्प पेपर मे वाहन किराया अनुबंध पत्र तैयार कर 35000 रूपये मासिक किराये में दे दिया गया। किन्तु एग्रीमेंट के मुताबिक किरोय हेतु कम्पनी से प्रार्थी ने सम्पर्क किया सम्पर्क नही होने पर उनके इंद्र प्रस्थ कालोनी के आफिस पहुचकर संपर्क किया जहां उपस्थित व्यक्ति ने प्रार्थी को बताया कि कम्पनी के मालिक दानेश्वर निषाद द्वारा प्रार्थी सहित 14 से 15 लोगों से 14 से 15 चारपहिया वाहन किराये में लेकर अन्य व्यक्तियों को बेचकर एवं गिरवी में रखकर फरार हो गया था।

CG Fraud News  : इस प्रकार आरोपी दानेश्वर निषाद द्वारा प्रार्थी सहित अन्य लोगो से उनकी चारपहिया वाहन प्राप्त कर उनके वाहन को बिक्री एवं गिरवी रखकर उनके साथ धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत किया गया था। जिसपर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 08/25 धारा 316(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिध अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।


CG Fraud News  : जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी दानेश्वर निषाद की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया । टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी दानेश्वर निषाद को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।

CG Fraud News  : जिस पर आरोपी दानेश्वर निषाद को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से 14 चारपहिया वाहन जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

CG Fraud News  : गिरफ्तार आरोपी- दानेश्वर निषाद पिता राधेश्याम निषाद उम्र 29 साल निवासी ग्राम जमराव थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग।

कार्यवाही में निरीक्षक मनोज साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज सिंह परिहार, संतोष वर्मा, वीरेन्द्र भार्गव, जसवंत सोनी, महेन्द्र राजपूत, चिन्तामणी साहू, आर. राजेन्द्र तिवारी, केशव सिन्हा, बोधन मिश्रा, दिलीप जांगड़े, प्रशांत शुक्ला, मुनीर रजा, विक्रम वर्मा, तुकेश निषाद, लक्ष्मीनारायण साहू तथा थाना टिकरापारा से सउनि नीलमणी साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations