ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख
रायपुर में एसबीआई के मैनेजर से ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने पुराने मैनेजर का फर्जी नंबर निकालकर मैनेजर को झांसे में लिया। व्यापारी के नाम पर फर्जी लेटर हैड बनवाकर मैनेजर से एक खाते में 17 लाख 52 हजार ट्रांसफर करवा लिए। जालशाजी का पता चलते ही 14 लाख रुपए को फ्रीज कर दिया गया है।


What's Your Reaction?






