प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट से मिले राज्यपाल रमेन डेका:कहा- UPSC के भरोसे न रहें, दूसरा विकल्प भी तैयार करें; पॉलिटिक्स भी अच्छा ऑप्शन

राज्यपाल रमेन डेका से गुरुवार को रायपुर के निजी स्कूल स्टूडेंट्स ने राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने बच्चों को लाइफ और करियर में सफलता पाने के लिए गाइडेंस दिया। विद्यार्थियों ने राज्यपाल से UPSC, करियर विकल्प, हॉबी और राजनीति से जुड़े सवाल पूछे। इस पर डेका ने कहा कि बड़े लक्ष्य को हासिल करना है तो डिसिप्लिन और पेशेंस होना चाहिए। यदि किसी परीक्षा में सफलता न मिले तो उसके विकल्प हमेशा तैयार रखने चाहिए। UPSC की तैयारी पूरी लगन से करें लेकिन अन्य विकल्पों पर भी ध्यान दें। राज्यपाल ने कहा कि हर विद्यार्थी को अपनी हॉबी जरूर विकसित करनी चाहिए, क्योंकि यह व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होती है। स्टूडेंट्स से कहा- राजनीति में भी आना चाहिए राजनीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए। सही समय पर सही निर्णय लेना जरूरी है, गुस्से में कभी निर्णय नहीं लेना चाहिए। पर्यावरण पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि सतत विकास सबसे अहम मुद्दा है। हमें पृथ्वी और पर्यावरण को बचाने के लिए काम करना होगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 45% वन क्षेत्र है, यह उन्हें बहुत प्रभावित करता है। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने और टॉपर बनने का लक्ष्य रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस साल के बोर्ड परीक्षा टॉपर छात्रों को 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है।

Aug 22, 2025 - 14:52
 0  3
प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट से मिले राज्यपाल रमेन डेका:कहा- UPSC के भरोसे न रहें, दूसरा विकल्प भी तैयार करें; पॉलिटिक्स भी अच्छा ऑप्शन
राज्यपाल रमेन डेका से गुरुवार को रायपुर के निजी स्कूल स्टूडेंट्स ने राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने बच्चों को लाइफ और करियर में सफलता पाने के लिए गाइडेंस दिया। विद्यार्थियों ने राज्यपाल से UPSC, करियर विकल्प, हॉबी और राजनीति से जुड़े सवाल पूछे। इस पर डेका ने कहा कि बड़े लक्ष्य को हासिल करना है तो डिसिप्लिन और पेशेंस होना चाहिए। यदि किसी परीक्षा में सफलता न मिले तो उसके विकल्प हमेशा तैयार रखने चाहिए। UPSC की तैयारी पूरी लगन से करें लेकिन अन्य विकल्पों पर भी ध्यान दें। राज्यपाल ने कहा कि हर विद्यार्थी को अपनी हॉबी जरूर विकसित करनी चाहिए, क्योंकि यह व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होती है। स्टूडेंट्स से कहा- राजनीति में भी आना चाहिए राजनीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए। सही समय पर सही निर्णय लेना जरूरी है, गुस्से में कभी निर्णय नहीं लेना चाहिए। पर्यावरण पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि सतत विकास सबसे अहम मुद्दा है। हमें पृथ्वी और पर्यावरण को बचाने के लिए काम करना होगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 45% वन क्षेत्र है, यह उन्हें बहुत प्रभावित करता है। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने और टॉपर बनने का लक्ष्य रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस साल के बोर्ड परीक्षा टॉपर छात्रों को 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations