Bilaspur Murder: अवैध संबंध के चलते पुजारी की निर्मम हत्या, 12 घंटे में 5 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर में अवैध संबंध के कारण पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Bilaspur Murder News : बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में परसाकापा स्थित पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की हत्या के मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर ही बड़ा खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस हत्या में शामिल एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या का मुख्य कारण पुजारी और आरोपी की पत्नी के बीच अवैध संबंध बताया जा रहा है।
मंदिर परिसर में खून से लथपथ मिली पुजारी की लाश
रविवार सुबह पाठ बाबा मंदिर परिसर में पुजारी जागेश्वर पाठक का शव खून से लथपथ हालत में मिला। उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। घटना की सूचना पर डॉग स्कॉड, FSL टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। खुद एसएसपी राजनेश सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
अवैध संबंध बना हत्या का कारण
जांच में सामने आया कि आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के साथ मृतक पुजारी के अवैध संबंध थे। खेत में अधिया खेती के दौरान दोनों का संपर्क हुआ था। इसी अवैध संबंध के कारण आरोपी और उसकी पत्नी का 6 महीने पहले सामाजिक तलाक हो गया था। आरोपी को मृतक पुजारी से गहरा बैर था।
पूजा करने के बहाने बुलाया और की हत्या
बदले की नीयत से आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची। शनिवार रात पुजारी को मोटरसाइकिल की पूजा कराने के बहाने बुलाया गया और उसी दौरान ईंट व सस्पेंशन पाइप से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया केस
एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी कोटा, तखतपुर थाना पुलिस और ACCU टीम की सक्रियता के चलते हत्या की गुत्थी महज 12 घंटे में सुलझ गई और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
What's Your Reaction?


