Raipur News: फर्जी IB अधिकारी गिरफ्तार, नकली ID कार्ड से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश नाकाम

रायपुर पुलिस ने खुद को IB अधिकारी बताने वाले युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी ने नकली पहचान पत्र बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जांच में उसका भंडाफोड़ हो गया

Sep 2, 2025 - 12:38
 0  9
Raipur News: फर्जी IB अधिकारी गिरफ्तार, नकली ID कार्ड से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश नाकाम

Fake IB Officer  Raipur News: राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक फर्जी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वाहन चेकिंग के दौरान चालान से बचने के लिए खुद को IB का अधिकारी बता रहा था और नकली ID कार्ड भी दिखाया। लेकिन पुलिस की सख्त जांच में उसकी पोल खुल गई। यह पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। Fake IB Officer Vishal Kumar Arrest Raipur

वाहन चेकिंग के दौरान खुला फर्जी अधिकारी का राज (Fake IB Officer Vishal Kumar Arrest Raipur )

पुलिस के मुताबिक, 31 अगस्त की रात चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही एक एक्टीवा (क्रमांक MP04YJ1386) को रोका गया। पुलिस जब चालक का नाम-पता पूछकर चालान बनाने लगी, तो उसने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो का सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी बताया और एक नकली आईडी कार्ड दिखा दिया।

नकली ID कार्ड देखकर पुलिस को हुआ शक (Fake IB Officer Vishal Kumar Arrest Raipur)

पुलिस टीम ने जब उस आईडी कार्ड को ध्यान से देखा तो उस पर भारत सरकार, गृह मंत्रालय का मोना अंकित था। शक गहराने पर पुलिस ने आईडी की तस्दीक की, जो पूरी तरह फर्जी निकला। इसके बाद युवक की चालाकी बेनकाब हो गई।

भोपाल के रहने वाले हैं आरोपी (Fake IB Officer Vishal Kumar Arrest Raipur)

गिरफ्तार आरोपी का नाम विशाल कुमार (Vishal Kumar Arrest) है, जो श्रीनिवास रेजीडेंसी, भोपाल का रहने वाला है। फिलहाल वह रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र, टैगोर नगर में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 319(2), 336(3), 340(2) BNS और 184 MV Act के तहत मामला दर्ज किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations