कौन है 'बॉम्बमेकर' रूपेश, जिससे थर-थर कांपता था पूरा छत्तीसगढ़?
तक्कल्लापल्ली वासुदेव राव उर्फ रूपेश, जिसे माओवादी संगठन का 'बॉम्बमेकर' कहा जाता था, वह आज 170 नक्सलियों के साथ आज सीएम के सामने सरेंडर करेगा.वह 2000 में पूर्व मुख्यमंत्री पर हमले और 1999 में गृह मंत्री तथा युवा IPS अधिकारी की हत्या जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल था.
What's Your Reaction?


