Earthquake in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में महसूस किए गए।
छत्तीसगढ़ में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।भूकंप के झटके कोंटा, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर जगदलपुर सहित कई जगहों पर महसूस किए गए हैं।नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई।झटके सुबह 07:27 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर नीचे रहा।भूकंप के झटके 15 से 20 सेकंड तक लगे।भूकंप के चलते कई घरों की दीवारों में दरारें आ गईं। लोगों ने घरों से बाहर, खुले मैदान में आकर खुद को सुरक्षित किया।भूकंप में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इस भुकंप का असर बस्तर संभाग के कई इलाकों में देखा गया है।झटके महाराष्ट्र के नागपुर, चंद्रपुर और गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में महसूस किए गए।