Ujjain News: कुत्ते को बचाने में एक्टिवा से फिसला इंजीनियर पीछे से आ रहे क्रूजर ने रौंद डाला, पिता घायल
ऋषिनगर निवासी विजय पिता कैलाश श्रीवास्तव अपने बेटे आईटी इंजीनियर जय (24) को इंदौर जाने के लिए नानाखेड़ा बस स्टैंड छोडऩे जा रहे थे। एक्टिवा जय चला रहा था। अवंतिका होटल के सामने अचानक स्ट्रीट डॉग सामने आ गया। बचाने के प्रयास में दोनों गिर गए
What's Your Reaction?


