CG Job Fraud: पुलिस की नौकरी के नाम पर 11 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, 6 फरार
छत्तीसगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस भर्ती में चयन का झांसा देकर 11 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छह आरोपी अब भी फरार हैं। जांच में कई अहम सुराग मिले हैं।
CG NEWS : रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। इस मामले में कुल आठ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है।
थाना चक्रधरनगर में अलेन किड़ो, निवासी छोटे अतरमुड़ा, रायगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भतीजे राहुल किड़ो को छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपियों ने लाखों रुपये की ठगी की है।
रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरा सिदार निवासी कांटाहरदी थाना कोतरारोड ने पहले 50 हजार रुपये की मांग की, जिसमें 30 हजार रुपये दिए गए। बाद में संजू यादव निवासी छोटे अतरमुड़ा ने 20 हजार रुपये लिए और बताया कि पैसा रायपुर निवासी विकास सिदार को देना है, जो नौकरी लगवाने में मदद करेगा। इसके बाद अलेन किड़ो ने विकास सिदार सहित अन्य व्यक्तियों अमन यादव, सेवक चौहान, मूलचंद कावर, एस.के. सिंह और गुप्ता के खातों में भी रकम भेजी। कुल मिलाकर 11 लाख 30 हजार रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर वसूल लिए गए।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों ने पीड़ित परिवार को झूठे दस्तावेज और फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर भरोसा दिलाया था। चक्रधरनगर पुलिस ने मुख्य आरोपियों उत्तरा सिदार और संजू यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, अन्य छह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।
What's Your Reaction?


