CG Police बड़े पैमाने पर Promotion-Posting : 18 डीएसपी बने ASP, पोस्टिंग आदेश भी जारी
CG Police बड़े पैमाने पर Promotion-Posting

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में पड़े पैमाने पर प्रमोशन किया गया है. 18 डीएसपी व सहायक सेनानियों को एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति दी गई है. पदोन्नत पुलिस अफसरों को नई पदस्थापना भी दी गई है. महासमुंद डीएसपी कृष्णा कुमार पटेल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज्य इन्वेस्टीगेशन एजेंसी पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है. उदयन बेहार को उप पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से एएसपी आसूचना शाखा, कांकेर कैम्प पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर की जिम्मेदारी दी गई है.
What's Your Reaction?






