CG News: जेल दाखिल के होने से पहले भागा आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

CG News: महापूर्व जेल दाखिल के लिए जगदलपुर ले जाया जा रहा था। उसी दौरान आरोपी हाथ की हथकड़ी को निकाल कर पुलिस के हिरासत से फरार हो गया था, तब से लगातार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।

Dec 4, 2024 - 20:07
 0  5
CG News: जेल दाखिल के होने से पहले भागा आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

CG News: थाना केशकाल के अपराध क्रमांक 118/24 धारा 20 (बी)NDPS एक्ट में 26 अक्टूबर को गिरफ्तार कर आरोपी सूरज भतरा को विधिवत कार्यवाही करते हुए विगत दो महा पूर्व जेल दाखिल के लिए जगदलपुर ले जाया जा रहा था। उसी दौरान आरोपी हाथ की हथकड़ी को निकाल कर पुलिस के हिरासत से फरार हो गया था, तब से लगातार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।

यह भी पढ़ें: CG News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख की 38 पेटी अवैध शराब जब्त, 2 गिरफ्तार…

इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल अपने टीम के द्वारा लगातार छानबीन कर रही थी। इसी दरमियान सूचना मिला कि, फरार आरोपी अपने उड़ीसा राज्य के निवास स्थान से करीब 60 किलोमीटर जंगलों में छिपा हुआ है। पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराते हुए थाना केशकाल की टीम एवं साइबर सेल की टीम को संयुक्त रूप से पतासाजी करने रवाना किया गया था।

जिस पर टीम के द्वारा उक्त फरार आरोपी सूरज भतरा पिता विजय भतरा 28 निवासी चारडा जेईएलसी चर्च के पास थाना काकारीगुमा जिला कोरापुट उड़ीसा को पुनः हिरासत में लिया गया। जिसे पूछताछ करने पर जेल जाने की डर से मौका देखकर फरार होना अवगत कराया। जिसे विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष बुधवार को पेश किया जा रहा हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations