CG Panchayat Chunav 2025: IPS अधिकारी ने आम नागरिक की तरह लाइन में लगकर किया मतदान, ग्रामीणों ने की तारीफ..

CG Panchayat Chunav 2025: कोण्डागांव जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत कोंडागाँव विकासखंड के 126 पंचायत में हो रहे मतदान के लिए 275 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

Feb 17, 2025 - 17:35
 0  4
CG Panchayat Chunav 2025: IPS अधिकारी ने आम नागरिक की तरह लाइन में लगकर किया मतदान, ग्रामीणों ने की तारीफ..

CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत कोंडागाँव विकासखंड के 126 पंचायत में हो रहे मतदान के लिए 275 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। ग्रामीण अपने पंचायत प्रतिनिधि चुनने के लिए सुबह से ही लंबी कतारों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि इस चुनावी माहौल में पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने भी अपनी सक्रियता दिखाई। एसपी अक्षय कुमार ने ग्राम पंचायत चिखलपुटी के मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें: CG Panchayat Chunav 2025: 53 ब्लाकों की पंचायतों के लिए मतदान जारी, पहले चरण के लिए बारी-बारी से डाले जा रहे वोट

CG Panchayat Chunav 2025: आम नागरिक की तरह किया मतदान

IPS अधिकारी आम नागरिक की तरह अपनी बारी का इंतजार किया और करीब 1 घंटे तक लाइन में लगने के बाद अपना वोट डाला। एसपी ने मतदान केंद्र पर मौजूद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “मताधिकार हमारा अधिकार और कर्तव्य दोनों है। हमें अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

वहीँ आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने आम मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाने और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। एसपी ने यह भी कहा कि हर मतदाता को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि लोकतंत्र में उनकी भी भूमिका सुनिश्चित हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations