CG Thagi News: शूरा रिटेल अमेजॉन के सीनियर मैनेजर ने की लाखों की ठगी, इस तरह वारदात को दिया अंजाम, 3 पर FIR

Thagi News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शूरा रिटेल अमेजाॅन पार्सल ऑफिस के तीन लोगों ने मिलकर लाखों की ठगी की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Feb 17, 2025 - 17:35
 0  4
CG Thagi News: शूरा रिटेल अमेजॉन के सीनियर मैनेजर ने की लाखों की ठगी, इस तरह वारदात को दिया अंजाम, 3 पर FIR

CG Thagi News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से शूरा रिटेल अमेजॉन के सीनियर मैनेजर अपने दो साथियों के साथ मिलकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। इससे मैनेजर की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

जानें पूरा मामला

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रियापारा निवासी आकाश गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बडे़ रामपुर स्थित शूरा रिटेल अमेजॉन आफिस में मैनेजर के पद पर पिछले एक वर्ष से काम कर रहा है। उसके अंडर में 30 डिलीवरी व्वाय काम करते हैं, जो रोजाना शाम को पार्सल का पैसा ऑफिस में उसके पास जमा कराते हैं। जिसे अगले दिन बैंक में जमा करना होता है।

ऐसे में 27 अक्टूबर 2024 को डिलेवरी व्वाय सीओडी का पैसा 5 लाख 50 हजार उसके पास जमा किए उसी समय अमेजाॅन के सीनियर मैनेजर शिवेन्द्र सिंह उससे बोला कि कल आपको दूसरा काम करता है इस पैसे को शूरा रिटेल के एरिया मैनेजर किशन तिवारी को दे दो। जो कल बैंक में किशन तिवारी व निमेश रजक बैंक में जमा कर देंगे। जिसके बाद आकाश ने दोनों युवकों को बैंक में जमा करने के लिए पैसे दे दिया।

यह भी पढ़े: LIC एजेंट हुआ ठगी का शिकार, कोरियर से भेजी किताबें, नहीं मिलने पर गूगल से निकाले नंबर फिर… गंवा दिए लाखों रुपए

आरोपियों पर FIR दर्ज

आकाश ने बताया कि अगले दिन 28 अक्टूबर 2024 को किशन तिवारी एवं निमेश रजक से बैक में पैसे जमा की रसीद मांग की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि उन्होंने सीनियर मैनेजर शिवेन्द्र सिंह को बता दिया है। जिससे वह शांत हो गया, ऐसे में 14 फरवरी को शूरा रिटेल के मालिक मोहित माथुर ने उसे फोन कर बताया कि 27 अक्टूबर 2024 का 5 लाख 50 हजार रूपए बैंक में जमा नहीं हुआ है। जिसके बाद शिवेन्द्र सिह, किशन तिवारी, निमेश रजक के मोबाइल पर संपर्क करने पर उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।

जिससे बाद ठगी का एहसास होनें पर पीड़ित ने तीनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिससे कोतवाली पुलिस ने शूरा रिटेल अमेजॉन आफिस के मैनेजर की रिपोर्ट पर शिवेन्द्र सिंह, किशन व निमेश पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations