Social Media Trap: सोशल मीडिया पर दोस्ती, न्यूड Video से ब्लैकमेल फिर… नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
Social Media Trap: रायपुर में सोशल मीडिया काली करतूत करने वालों के लिए बड़ा प्लेटफार्म बनता जा रहा है। नाबालिग भी बड़े-बड़े अपराध करने लगे हैं।

Social Media Trap: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोशल मीडिया काली करतूत करने वालों के लिए बड़ा प्लेटफार्म बनता जा रहा है। नाबालिग भी बड़े-बड़े अपराध करने लगे हैं। मध्य प्रदेश के 7वीं में पढ़ने वाले लड़के ने रायपुर की आठवीं की छात्रा से इंस्टाग्राम में दोस्ती की। करीब साल भर से दोनों की बीच चैटिंग चली। इस बीच लड़के ने छात्रा से उसके न्यूड फोटो और वीडियो की मांग की।
छात्रा ने भी बिना सोचे-समझे अपने कुछ न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम में ही भेज दिया। जैसे ही ये फोटो और वीडियो लड़के को मिला, उसके तेवर बदल गए। उसने छात्रा को धमकाना शुरू कर दिया। उससे पैसों की मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर उसके न्यूड फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगा।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..
Social Media Trap: शातिर लड़के ने युवक-युवती के साथ बनाया गिरोह
नाबालिग लड़का काफी शातिर है। उसने न्यूड फोटो-वीडियो के जरिए छात्रा पर दबाव डालने के लिए होटल में काम करने वाली 20 वर्षीय सिमरन अजनारे और पुताई करने वाले 27 वर्षीय दीपक बैरागी की मदद ली। तीनों मिलकर पीड़ित छात्रा को फोन करके पैसों की मांग करते थे। पैसे नहीं देने पर उसकी न्यूड फोटो-वीडियो को इंस्टाग्राम में वायरल करने की धमकी देते थे।
साइबर पुलिस के अनुसार गिरोह में शामिल महिलाएं अन्य महिलाओं को विश्वास में लेकर जाल में फंसाती हैं। फिर ब्लैकमेलिंग और ठगी में उनकी मदद करती हैं। कई मामलों में फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठी जाती है।
मां के मोबाइल से बात
पीड़ित छात्रा अपनी अपनी मां से रोज पढ़ाई करने के नाम पर मोबाइल मांगती थी। फिर उसी से आरोपी लड़के से इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत करती थी। जब से नाबालिग लड़का व उसके साथियों ने अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने के नाम पर डराना-धमकाना शुरू किया, तब से वह तनाव में रहने लगी थी।
घर में भी डरी-सहमी रहती थी। परिजनों को शक हुआ, तो उन्होंने पूछताछ की। नाबालिग ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, तब तक आरोपी उसकी न्यूड फोटो की इंस्टाग्राम पर स्टोरी बनाकर अपलोड कर चुके थे।
What's Your Reaction?






