PHOTOS: बस्तर के जंगलों में छिपा विदेशों जैसा वाटरफॉल, वीकेंड की बेस्ट जगह
Hidden-Waterfall of Bastar: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की अरनपुर घाटी में स्थित फूलपाड़ वाटरफॉल अपनी नैसर्गिक भव्यता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है. यह वाटरफॉल पर्वतीय नदी के प्रवाह से तैयार होता है, जिसकी दूधिया सफेद धाराएं चट्टानों पर कलात्मक रूप से गिरती हैं और मार्ग में एक शांत जलकुंड बनाती हैं. रोमांचक ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.

What's Your Reaction?






