CGPSC results 2024: मैनपाट की ललिता और सीतापुर के मयंक बने डिप्टी कलेक्टर, CGPSC की एसटी कैटेगरी में मिला पहला और दूसरा रैंक
CGPSC results 2024: सीजीपीएससी में सरगुजा के बेटे-बेटियों ने लहराया परचम, टॉपर ललिता पैंकरा के पिता बेचते हैं सब्जियां जबकि मयंक के पिता हैं फॉरेस्ट कर्मचारी
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 2024 के परीक्षा परिणाम (CGPSC results 2024) जारी कर दिए गए हैं। इनमें सरगुजा के बेटे-बेटियों ने परचम लहराया है। मैनपाट की बेटी ललिता पैंकरा एसटी कैटेगरी में पहला रैंक लाकर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई हैं, जबकि सीतापुर के मयंक मंडावी ने इसी कैटेगरी में दूसरा रैंक हासिल किया है। वे भी डिप्टी कलेक्टर बने हैं। ललिता व मयंक की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों व सरगुजा में खुशी का माहौल है। दोनों को लोग शुभकामना संदेश भेज रहे हैं।
सीजीपीएससी द्वारा गुरुवार की रात रिजल्ट (CGPSC results 2024) जारी कर दिया गया है। इसमें मैनपाट के काराबेल निवासी रघुबर प्रसाद पैंकरा व शुन्तिला पैंकरा की बेटी ललिता पैंकरा ने एसटी कैटेगरी में पहला रैंक हासिल किया है। वे डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई हैं।

पढ़ाई में शुरु से ही मेधावी रही ललिता ने सीजीपीएससी (CGPSC results 2024) की तैयारी शुरु की थी और उन्हें यह उपलब्धि हासिल की। जानकारी के अनुसार ललिता के पिता सब्जी की दुकान लगाते हैं। बेटी की इस सफलता पर माता-पिता काफी खुश हैं। ललिता के मोबाइल पर तथा घर आकर माता-पिता को बधाई देने का सिलसिला जारी है।
CGPSC results 2024: जीएसटी इंस्पेक्टर से बने डिप्टी कलेक्टर
सीजीपीएससी (CGPSC results 2024) द्वारा जारी रिजल्ट में सीतापुर के कटनईपारा निवासी मयंक मंडावी को एसटी कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वे भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं। उनके पिता रमेश सिंह मंडावी वन विभाग में कार्यरत हैं, जबकि मां देवमति सिंह गृहणी हैं।

मयंक फिलहाल जीएसटी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। डिप्टी कलेक्टर (CGPSC results 2024) के पद पर चयन होने के बाद वे काफी खुश हैं। इस उपलब्धि पर उनके परिजन समेत परिचित बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं।
What's Your Reaction?


