टिकरापारा पुलिस का नशा मुक्ति अभियान: छात्रों को शपथ व जागरूकता
थाना टिकरापारा पुलिस ने बोरिया खुर्द हाई स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान तहत शपथ व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए।
रायपुर। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत थाना टिकरापारा द्वारा बोरिया खुर्द हाई स्कूल, हनुमान नगर में शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज में नशामुक्त वातावरण का संदेश प्रसारित करना था।
इस कार्यक्रम में उप निरीक्षक शशि पैकरा, आरक्षक भारतेंद्र साहू, आरक्षक खेमलाल कौशिक, तथा महिला आरक्षक पुष्पलता परस्ते ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के हानिकारक प्रभावों, अपराध से उसके संबंध और उससे होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान की जानकारी दी।
साथ ही बच्चों को गुड टच–बैड टच के बारे में भी विस्तार से समझाया गया, जिससे वे स्वयं को किसी भी गलत परिस्थिति से सुरक्षित रख सकें।
अधिकारियों ने छात्रों को नशे से दूर रहने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलाया गया।
कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य एस.के. साव, हेड मास्टर उपेंद्र साहू, शिक्षक आशुतोष झा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह बघेल ने बताया कि स्कूलों एवं समुदायों में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे, जिससे युवाओं को सही दिशा और सुरक्षित भविष्य प्रदान किया जा सके।
थाना टिकरापारा की यह पहल समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
What's Your Reaction?


