Raipur News: गुढ़ियारी कबीर चौक के पास रामनगर पुलिस चौकी के नवीन भवन का हुआ उद्घाटन
रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र स्थित कबीर चौक के पास पुलिस चौकी रामनगर के नए भवन का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिससे क्षेत्र की कानून व्यवस्था और बेहतर होगी।
Raipur News : अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ कार्य प्रणाली के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार सुदृढ़ीकरण और प्रशासनिक मजबूती की ओर बढ़ रही है। इसी कड़ी में प्रदेश में लगातार नए थानों और पुलिस चौकियों की स्थापना की जा रही है, जिससे कानून और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
आज दिनांक 11.10.2025 को थाना गुढ़ियारी रायपुर क्षेत्रांतर्गत कबीर चौक के पास स्थित पुलिस चौकी रामनगर के नवीन भवन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में माननीय विधायक पश्चिम क्षेत्र रायपुर श्री राजेश मूणत, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री गुरजीत सिंह, श्री सतीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक उरला सुश्री पूर्णिमा लामा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती नंदनी ठाकुर, थाना प्रभारी गुढ़ियारी निरीक्षक श्री बी.एल.चंद्राकर, पुलिस चौकी प्रभारी रामनगर श्री सउनि. रमेश शर्मा, पार्षद श्री भोला राम साहू तथा थाना/चौकी के पुलिसकर्मी, नगर निगम जोन 07 के अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कबीर चौक एक व्यस्तम चौक है जहां लगातार देर रात्रि तक भीड़ रहती है तथा राहगीरों का आना-जाना होता है। पुलिस चौकी के स्थापित होने से अपराधियों व असमाजिक तत्वों में भय का माहौल रहेगा तथा पुलिसिंग को मजबूत करते हुए अपराधों पर नियंत्रण किया जा सकेगा।
सर्वसुविधा युक्त रामनगर पुलिस सहायता केन्द्र को नगर निगम रायपुर के द्वारा विधायक निधी से तैयार किया गया है।
What's Your Reaction?


