Success Story: गांव से शुरू किया ये काम, बन गया 2.5 करोड़ की कंपनी का मालिक
Success Story: आजकल शहर की नौकरी छोड़कर गांव लौटना सबको पागलपन ही लगता है, लेकिन बिहार के पूर्णिया के रहने वाले 24 साल के प्रिंस शुक्ला ने यही किया. उन्होंने बेंगलुरु की अच्छी-खासी जॉब ठुकरा दी, लोगों ने उन्हें गंवार तक बोल दिया, लेकिन प्रिंस ने सुना नहीं. उन्होंने सिर्फ 1 लाख से एग्री-स्टार्टअप एग्रेट शुरू किया. आज वही प्रिंस सालाना करोड़ों का गांव से ही बिजनेस चला रहे हैं.
What's Your Reaction?


