10वीं की छात्रा का कमाल! कचरे से जूते बनाकर मचाया धमाल, दिल्ली CM भी की तारीफ
Success Story: क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में दसवीं कक्षा की छात्रा ऋत्वि जैन ने वो कर दिखाया है. जिसके बारे में बड़े से बड़े लोग भी कम ही सोच पाते हैं. दरअसल, यह छात्रा कचरे से जूते बनाकर कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूर और कर्मचारियों को बांट रही हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इनकी तारीफ कर चुकी हैं. यहां देखे फोटो
What's Your Reaction?


