हिडमा की पत्नी राजे के भाई की भावुक अपील! ‘नक्सली हथियार छोड़ें, सरेंडर करें’
हिडमा की पत्नी राजे के भाई ने News18 के माध्यम से कहा कि “यह लड़ाई हमारी नहीं है, इसमें बस्तर के युवा मारे जा रहे हैं.” उन्होंने बचे हुए नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने और सरेंडर करने की अपील की. उनके बयान से साफ दिखता है कि अब स्थानीय परिवार भी लगातार हो रही हिंसा से टूट चुके हैं और चाहते हैं कि बस्तर में शांति स्थापित हो. यह अपील नक्सलियों के भीतर के सामाजिक दबाव और बदलते माहौल का संकेत देती है.
What's Your Reaction?


