Burnt alive: दारू-मुर्गा पार्टी के बाद बड़ी मां को जिंदा जलाकर की थी हत्या, भाई-बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Burnt alive: लडक़ों को पार्टी में बुलाने को लेकर बड़ी मां ने जताई थी आपत्ति, इससे गुस्साई भतीजी ने अपने भाई के घर में ही जलती लकड़ी से कर दिया था प्रहार

Dec 13, 2024 - 21:34
 0  6
Burnt alive: दारू-मुर्गा पार्टी के बाद बड़ी मां को जिंदा जलाकर की थी हत्या, भाई-बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबिकापुर. दारू-मुर्गा की पार्टी के बाद बड़ी मां को जिंदा जलाकर हत्या (Burnt alive) करने के मामले में धौरपुर पुलिस ने भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। दरअसल घर पर लडक़ों को बुलाने व उनके साथ घूमने को लेकर बड़ी मां ने भतीजी पर आपत्ति जताई थी। इसी बीच भतीजी ने जलती लकड़ी से सिर पर प्रहार किया था। इसके बाद कपड़े में आग लगा दी थी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हत्या के बाद भाई-बहन ने शव को पड़ोसी के दरवाजे बाहर रख दिया था। इसके बाद बहन फरार हो गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Burnt alive
Police on the spot

सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चटकपुर निवासी भिनसारी पति रामसाय 11 दिसंबर की रात को गांव में ही भतीजा चंटू उर्फ अमृत उर्फ रामजाने विश्वकर्मा व भतीजी प्रभा अगरिया के घर में थी। सभी ने एक साथ बैठकर दारू-मुर्गा की पार्टी की थी। इस दौरान गांव के अन्य लडक़े भी आए थे।

भिनसारी अक्सर अपनी भतीजी को लडक़ों को घर में बुलाने व साथ रहने की बात को लेकर डांटती थी। 11 दिसंबर की रात को भी पार्टी में कई लडक़े थे। इसी बात को लेकर भिनसारी भतीजी प्रभा को डांट फटकार रही थी। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। तभी गुस्से में आकर प्रभा ने बड़ी मां को जलती हुई लकड़ी से सिर पर हमला (Burnt alive) कर दिया।

Burnt alive
Dead body of women

इससे महिला बेहोश हो गई। इसके बाद प्रभा ने अपनी बड़ी मां के कपड़े में माचिस से आग (Burnt alive) लगाकर उसे जला दिया। इससे महिला की मौत मौके पर ही हो गई। इसके बाद दोनों भाई-बहन ने बड़ी मां की लाश को उठाकर गांव के ही झनक राम के घर के पास फेंक दी थी।

यह भी पढ़ें: Car accident: सडक़ हादसे में CMHO के भाई की मौत, एनएच पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई कार

Burnt alive: पुलिस ने भाई बहन को भेजा जेल

घटना के बाद से प्रभा (Burnt alive) फरार थी। मामले में धौरपुर पुलिस ने आरोपी प्रभा अगरिया पति अनमोल पिता सोनू विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी मुड़पार कालीपुर थाना बतौली, वर्तमान निवासी धौरपुर चटकपुर व चंटू उर्फ अमृत उर्फ रामजाने विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष ग्राम चटकपुर थाना धौरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations