Online Betting: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी… रायपुर में हाइपर क्लब गोलीकांड का आरोपी सट्टा खिलाते पकड़ाया, करोड़ों के लेन-देन का खुलासा!

Online Betting Case 2025: मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत से ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। दुबई में यह मैच खेला जा रहा था तो रायपुर में सटोरिए सट्टेबाजी का गंदा खेल खेल रहे थे....

Mar 6, 2025 - 12:04
 0  24
Online Betting: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी… रायपुर में हाइपर क्लब गोलीकांड का आरोपी सट्टा खिलाते पकड़ाया, करोड़ों के लेन-देन का खुलासा!

Online Betting: रायपुर में क्रिकेट मैच से पहले ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा जोरों पर है। महादेव बुक सट्टा ऐप के अलावा अन्य वेबसाइटें भी चल रही हैं, जिनके जरिए बड़े खाईवाल सट्टा चला रहे हैं। पुलिस ने दो जगह छापा मारकर तीन खाईवाल को धरदबोचा। इसमें एक आरोपी ने पिछले साल तेलीबांधा के नाइट क्लब में गोली चलाई थी। जेल से छूटकर फिर अपना सट्टे का काम शुरू कर दिया था।

इसी तरह अन्य दो आरोपी भी आदतन सट्टेबाज है। पुलिस के मुताबिक, रोहिणीपुरम तालाब के पास एक महंगी कार में ऑनलाइन सट्टा ऑपरेट करने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर जगुवार सीजी 82 एम 0008 को पकड़ा। उसमें सवार सौरभ जैन के मोबाइल की जांच की गई, तो आरोपी क्लासिक एक्सचेंज 99 डॉटकॉम वेबसाइट के माध्यम से चैपियंस ट्राफी में भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच पर ऑनलाइन सट्टा बुक कर रहा था। पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त कर लिया।

Online Betting: गर्लफ्रेंड के साथ फ्लैट में मिला सट्टे का सरगना

पूछताछ में गुढ़ियारी निवासी सौरभ जैन ने पुलिस को बताया कि उसने गुढ़ियारी के विकास कुमार अग्रवाल से आईडी खरीदी है। इसके बाद पुलिस की टीम विकास की तलाश में लगी। विकास अमलीडीह में अपनी एक गर्लफ्रेंड के साथ मिला। पुलिस ने विकास को भी धरदबोचा। उसके मोबाइल, लैपटॉप में कई लोगों को आईडी बेचने और लाखों रुपए की ऑनलाइन सट्टा बुकिंग का रेकॉर्ड मिला। पुलिस ने सौरभ और विकास दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 2 लाख नकद और जगुआर वाहन को जब्त किया गया है।

यह भी पढ़े: Mahadev Satta App: महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी CBI, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा पर्दाफाश

तीसरा आरोपी भी अरेस्ट

गंज इलाके में भी एक सट्टेबाज को पकड़ा गया। नहरपारा निवासी सूरज दुबे ऑनलाइन सटटा ले रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 2 मोबाइल और 54 हजार नकद जब्त हुआ है। आरोपियों के खिलाफ छत्त्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

70 से अधिक ग्राहक, करोड़ों का लेन-देन

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों के पास मास्टर आईडी के जरिए 70 से अधिक ग्राहक जुड़े थे। इन ग्राहकों को मास्टर आईडी से सट्टे के लिए कॉइन भेजे जाते थे। सट्टे में लगी रकम करोड़ों रुपये तक पहुंच चुकी थी। जब्त किए गए मोबाइल फोन और लैपटॉप में कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जिनमें बड़े सट्टेबाजों, ग्राहकों और अन्य खाइवालों के नाम दर्ज हैं। इनकी जांच जारी है, और जल्द ही पुलिस अन्य सट्टेबाजों पर भी शिकंजा कस सकती है।

पिछले साल चलाई थी गोली

विकास आदतन सटोरिया है। वह ऑनलाइन सट्टे की आईडी बेचता है। उसने फरवरी 2024 में हाइपर क्लब में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के ऊपर फायरिंग कर दी थी। इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने विकास और रोहित को गिरफ्तार किया था। दोनों को पैदल भी घुमाया गया था। उल्लेखनीय है कि सौरभ भी आदतन सटोरिया और जुआरी है। जुआ खेलने के मामले में वह कई बार अरेस्ट हो चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations