CG BJP News: मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए विष्णु सरकार ने छत्तीसगढ़ में की धान की रिकॉर्ड खरीदी
भारतीय जनता पार्टी के Chhattisgarh प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने बताया। संदीप शर्मा ने कहा कि शेष बचे धान को नीलाम करने की प्रक्रिया बीजेपी सरकार ने शुरू की है...
CG BJP News : भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी (Modi Ki Guarantee) को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने 149 लाख टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की है। केंद्रीय पुल और राज्य पुल में धान देने के बाद जो शेष धान (Paddy) बचेगा, उसको नीलाम करने की प्रक्रिया राज्य सरकार ने शुरू की है। बीजेपी प्रवक्ता संदीप शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस को पता ही नहीं है कि कितना धान (Dhan) नीलाम होगा, किस रेट में नीलाम होगा। उनको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि उसी पूर्ववर्ती कांग्रेस (Congress) सरकार ने किसानों से धान खरीदी में आनाकानी की थी। करोड़ों रुपए के धान को हाथी खिलाने के नाम से निकाल दिया। गरीबों के लिए दिए हुए चावल में हेरफेर किया, जिसका परिणाम वो भोग रहे हैं।
यह भी पढ़ें : नक्सली अब समाज और गांव के जीना सीख रहे हैं
What's Your Reaction?


